गर्मियों में भी घर को ठंडा रखना है? तो जानें किस तरह के पर्दों का करें इस्तेमाल
एबीपी लाइव | 18 Apr 2024 09:39 PM (IST)
1
थर्मल पर्दे : थर्मल पर्दे मोटे होते हैं और ये घर के अंदर की गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं. यह एयर कंडीशनर की ठंडक को भी अंदर ही रखते हैं, जिससे आपका घर दिनभर ठंडा रहता है.
2
लाइट कलर्ड पर्दे : हल्के रंग के पर्दे सूरज की रोशनी को अच्छी तरह से रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे वे गर्मी को कम करते हैं. सफेद या पीले रंग के पर्दे बहुत सही होते हैं.
3
ब्लैकआउट पर्दे : ये पर्दे सूर्य की किरणों को पूरी तरह से ब्लॉक कर देते हैं, जिससे आपके घर में बिल्कुल भी गर्मी नहीं आती। ये खासतौर पर सोने के कमरे के लिए सही होते हैं.
4
बांस के पर्दे : बांस से बने पर्दे न सिर्फ प्राकृतिक लुक देते हैं, बल्कि ये हवा को भी अंदर आने देते हैं और सूरज की गर्मी को बाहर रखते हैं.
5
वाइनिल पर्दे : ये पर्दे भी सूरज की गर्मी को काफी हद तक रोकते हैं और आसानी से साफ भी हो जाते हैं.