घर की प्लेन वाइट वॉल को इस तरह सजाएं, घर की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
एबीपी लाइव | 30 Apr 2024 08:41 PM (IST)
1
रंगीन पेंटिंग्स लगाएं: सफेद दीवार पर विभिन्न रंगों की पेंटिंग्स लगाने से दीवार खिल उठेगी. अपनी पसंद की पेंटिंग्स चुनें जो घर को ज्यादा सुंदर बनाएं.
2
वॉल स्टिकर्स का इस्तेमाल करें:मार्केट में कई तरह के वॉल स्टिकर्स मिलते हैं. इन्हें दीवार पर चिपकाना आसान होता है और ये सस्ते भी होते हैं. इससे दीवार को नया और खूबसूरत लुक मिलता है.
3
शेल्फ लगाएं: दीवार पर छोटे शेल्फ लगाकर उसमें सजावटी चीजें, किताबें या पौधे रख सकते हैं. इससे दीवार उपयोगी भी होती है और देखने में भी सुंदर लगती है.
4
कपड़ा या टेपेस्ट्री टांगें: बड़े कपड़े या टेपेस्ट्री दीवार पर टांगने से भी दीवार आकर्षक लगती है. इससे दीवार को अलग ही लुक मिलती है.
5
दीवार पर फ्रेम लगाएं: फोटो फ्रेम्स और आर्ट फ्रेम्स दीवार पर लगाने से घर की शोभा बढ़ती है.