RO Waste Water: आरओ से निकलने वाले वेस्ट वाटर का ऐसे करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे
निकिता शर्मा | 22 Jul 2024 10:28 AM (IST)
1
RO से निकलने वाले वेस्ट वाटर को अधिकतर लोग फेंक देते हैं या नाली में बहा देते हैं.
2
अब आप RO से निकलने वाले वेस्ट वाटर का कई जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.
3
अगर आप रोजाना अपनी कार धोते हैं, तो RO से निकलने वाले इस वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4
अगर आप रोजाना बाथरूम धोते हैं या फिर घर में पोछा लगाते हैं, तो RO के इस वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5
यही नहीं पेड़ पौधों में पानी देने के लिए भी RO से निकलने वाला वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6
आप इस वेस्ट वाटर से किसी गंदी जगह की साफ सफाई कर सकते हैं. बरसात के मौसम में घर का आंगन धोने के लिए भी यह पानी काम आएगा.