गर्मी से राहत दिलाएंगे ये पौधे, घर में जरूर लगाएं
एलोवेरा : एलोवेरा एक बहुत ही उपयोगी पौधा है. इसे आप खिड़की के पास रख सकते हैं जहां इसे धूप मिले. यह पौधा न सिर्फ आपकी त्वचा के लिए अच्छा है, बल्कि यह आपके घर की हवा को भी ठंडा करता है.
स्नेक प्लांट: स्नेक प्लांट भी एक अच्छा पौधा है जो रात में ऑक्सीजन देता है. इसे घर में कहीं भी रखें, यह आपके रूम को फ्रेश और ठंडा रखेगा.
अरेका पाम : अरेका पाम का पौधा बड़ा ही सुंदर होता है और यह घर की हवा को साफ करने में भी मदद करता है. इसे आप घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं.
लेमन ग्रास : लेमन ग्रास एक खुशबूदार पौधा है जिसकी महक से न केवल आपका मन ताजगी से भर उठेगा, बल्कि यह मच्छरों को भी दूर रखेगा. इसे खिड़की के पास या बालकनी में लगाएं तो बेहतर रहेगा.
लैवेंडर (Lavender) : लैवेंडर का पौधा अपनी मीठी और सुखद खुशबू के लिए प्रसिद्ध है. यह खुशबू न केवल आपके घर को महकाएगी, बल्कि गर्मियों में ठंडक का एहसास भी दिलाएगी. इसे घर के अंदर या बालकनी में लगाने से वातावरण ताजगी से भर जाता है.