Home Tips: अब कम नहीं होगी ग्रेटर की धार, इन तरीकों से दूर होगी गंदगी और बरकरार रहेगा पैनापन
चांदनी कुमारी | 04 Jul 2024 07:25 PM (IST)
1
जब भी आप ग्रेटर इस्तेमाल करें, काम खत्म होने के बाद उसे गरम पानी से धो दें. इससे ग्रेटर पर गंदगी नहीं रहेगी और उसकी धार खराब नहीं होगी.
2
अगर ग्रेटर गंदा रह गया है तो उसे किसी ब्रश या स्पंज की मदद से साफ कर सकती हैं. इस दौरान स्क्रब को हल्के हाथ से ग्रेटर पर घुमाएं, वरना चोट लगने का डर रहता है.
3
अगर ग्रेटर गंदा रहता है तो उसके ब्लेड्स जल्दी खराब हो जाते हैं. ऐसे में काम निपटने के बाद ग्रेटर को गरम पानी में कुछ देर के लिए डाल दें. इससे गंदगी अच्छी तरह साफ हो जाएगी.
4
आप टूथब्रश की मदद से भी ग्रेटर को साफ कर सकती हैं. इससे आपके हाथ में भी चोट नहीं लगेगी और ग्रेटर की धार भी ठीक रहेगी.