Home Tips: भूलकर भी मत फेंक देना फटे-पुराने मोजे, इन चीजों में आ सकते हैं काम
चांदनी कुमारी | 23 Jun 2024 08:15 PM (IST)
1
अगर आपके पास फटे-पुराने मोजे ज्यादा इकट्ठे हो गए हैं तो आप उनकी मदद से अपने घर की सजावट कर सकती हैं.
2
आपको बस मोजे के अंदर पुराना कपड़ा डालना है और उसे मनचाही शेप देकर बढ़िया-सा शोपीस बनाना है. इससे घर को अच्छी तरह सजा सकती हैं.
3
पुराने मोजे से पाउच बैग भी बनाया जा सकता है. आपको सबसे पहले मोजे को चारों तरफ से सिलना होगा. इसके बाद एक साइड से उसे खोलकर बटन लगाना होगा. यह पाउच बैग की तरह आपके काम आ जाएगा.
4
आप पुराने मोजों से फुटरेस्ट भी बना सकती हैं. इसके लिए आपको काफी सारे पुराने मोजों की जरूरत होगी, जिनके सिरे काटने के बाद उन्हें आपस में सिलना होगा. यह फुटरेस्ट आपके काफी काम आएगा.