Decorate Balcony: बालकनी को डेकोरेट करने का आसान तरीका, कम खर्च में होगा पूरा काम
निकिता शर्मा | 12 Jul 2024 09:37 AM (IST)
1
पूरे घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं.
2
वहीं बालकनी एक ऐसी जगह है, जहां आप सुकून भरे पल बिता सकते हैं.
3
आप अपनी बालकनी में आकार और बजट के हिसाब से अच्छा फर्नीचर चुने जहां पर आप बैठकर आराम कर सकते हैं.
4
आप बालकनी में कई तरह के पौधे रख सकते हैं इसके लिए आप पौधे रखने का स्टैंड भी बनवा सकते हैं.
5
आप बालकनी में रोशनी के लिए लाइटिंग करवा लें. इसके लिए आप लैंप, मोमबत्ती या सोलर लाइट भी लगवा सकते हैं.
6
आप मार्केट से बालकनी की सजावट के लिए कई चीज ला सकते हैं. इसके अलावा आप गलीचा, पर्दे, मूर्तियां और रंगीन तकिए भी लगा सकते हैं.