मच्छरों ने सुजा दिए हैं हाथ-पैर और गाल, तो ये खास घरेलू नुस्खे आएंगे काम
बरसात का मौसम अगर आपके घर पर भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर मच्छर से छुटकारा पा सकते हैं.
मच्छरों को घर से भगाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. रात में सोने से पहले आप नीम के तेल का पूरे घर में छिड़काव कर दें.
लैवेंडर की खुशबू मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है. ऐसे में आप घर पर लैवेंडर के फूल लगाना शुरू कर दें. इससे मच्छर घर पर नहीं आएंगे.
इसके अलावा तुलसी मच्छरों को भगाने के लिए एक प्रभावी जड़ी बूटी मानी गई है. आप घर की बालकनी में तुलसी के पौधे लगा सकते हैं.
आप लौंग को उबालकर उसके पानी में थोड़ा नींबू मिलाकर स्प्रे बोतल में भर दें, फिर रात में सोने से पहले पूरे घर में स्प्रे कर दें. इससे मच्छर घर पर नहीं आएंगे.
कपूर जलाने से भी मच्छर दूर भागते हैं ऐसे में आप सोने से पहले कपूर जलाकर दुआ पूरे घर में फैला दें. इससे मच्छर दूर भागेंगे.