बालकनी में रखे पौधे नहीं बढ़ रहे हैं, तो अपनाएं ये पांच आसान टिप्स
एबीपी लाइव | 11 May 2024 08:47 PM (IST)
1
अच्छी मिट्टी का इस्तेमाल करें: पौधे के लिए सही मिट्टी बहुत जरूरी है.ऐसी मिट्टी लें जो पानी अच्छे से सोख ले और पौधों को जरूरी पोषण दे सके.
2
पौधों को धूप दिखाएं: पौधों को बढ़ने के लिए धूप की जरूरत होती है.उन्हें ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 3-4 घंटे सूरज की रोशनी मिले.
3
रोजाना पानी दें: पौधों को उगाने के लिए पानी बहुत जरूरी है.हर दिन उन्हें थोड़ा पानी दें, पर ज्यादा पानी से बचें क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं.
4
खाद डालें: पौधों को बढ़ने के लिए खाद की भी जरूरत होती है. हर महीने पौधों में थोड़ी खाद मिलाएं ताकि वे जल्दी और मजबूत बढ़ सकें.
5
पौधों की जांच करें: कभी-कभी पौधों में कीड़े या बीमारियां लग जाती हैं. इसलिए उनकी अच्छे से जांच करें और जरूरत पड़ने पर दवा का उपयोग करें.