ऐसे करें अपने हैंडबैग की सफाई, लगेगा कि नया खरीद कर लाए हैं
बैग को खाली करें : सबसे पहले अपने हैंडबैग को पूरी तरह से खाली कर लें. इसमें रखी सारी चीजों को बाहर निकालें और अलग-अलग रख लें. बैग के हर कोने को अच्छे से चेक करें ताकि कोई छोटी चीज न रह जाए.
डस्ट हटाएं : एक साफ और सूखे कपड़े या ब्रश से बैग के अंदर और बाहर की धूल को हटाएं. कोनों और जेबों में जमा धूल को अच्छे से साफ करें. आप क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
साबुन और पानी से सफाई : एक कटोरे में हल्का गुनगुना पानी और थोड़ा सा माइल्ड डिटर्जेंट मिलाएं. एक मुलायम कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर निचोड़ लें. अब इस कपड़े से बैग के बाहरी हिस्से को धीरे-धीरे पोंछें. ध्यान रखें कि बैग को ज्यादा गीला न करें.
अंदर की सफाई : बैग के अंदरूनी हिस्से की सफाई के लिए भी वही मिश्रण इस्तेमाल करें. मुलायम कपड़े को हल्के से गीला करके अंदर के हिस्से को साफ करें. अगर बैग के अंदर का कपड़ा हटाने योग्य है, तो उसे निकालकर धो सकते हैं.
दाग हटाएं : अगर आपके बैग पर किसी प्रकार का दाग लगा है, तो उसे हटाने के लिए हल्के डिटर्जेंट या स्पेशल क्लीनर का इस्तेमाल करें. दाग वाले हिस्से पर क्लीनर लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें, फिर साफ कपड़े से पोंछ लें.
कंडीशनिंग: अगर आपका हैंडबैग लेदर का है, तो उसे साफ करने के बाद लेदर कंडीशनर लगाएं. इससे बैग की चमक बनी रहेगी और लेदर मुलायम रहेगा.