चांदी के पायल काले पड़ गए हैं तो इस पानी से ऐसे करें साफ, चुटकियों में चमकेगा नए जैसा
एबीपी लाइव | 21 May 2024 08:48 PM (IST)
1
चांदी की पायल को साफ करने के लिए, आपको एक कप पानी, आधा चम्मच चाय पत्ती और आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर की जरूरत होगी.
2
पानी उबालें: सबसे पहले एक छोटे बर्तन में एक कप पानी डालें और इसे चूल्हे पर गर्म करें.
3
चाय पत्ती मिलाएं: पानी में आधा चम्मच चाय पत्ती डालें और इसे 2 मिनट तक उबलने दें.
4
वॉशिंग पाउडर मिलाएं: अब इसमें आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर डालें और खौलने तक इंतजार करें.
5
पायल डालें: अब, चांदी की पायल और बिछिए को इस मिश्रण में डालें और 2 मिनट तक उबलने दें. पायल को निकालें और ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें. अब, पायल और बिछिए को साफ पानी से धो लें.