Remedies for Itching : खुजली से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 6 असरदार घरेलू नुस्खे
बढ़ती गर्मी और पसीने की वजह से खुजली की परेशानी होना काफी आम हो चुका है. अगर आप लगातर स्किन पर खुजली की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस स्थिति में घरेलू नुस्खे अपनाएं. घरेलू नुस्खों की मदद से खुजली की परेशानी दूर की जा सकती है.
स्किन पर खुजली की शिकायत होने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण खुजली को दूर करने में प्रभावी है.
अगर आपको खुजली की शिकायत है, तो लौंग का तेल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. लौंग के तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण खुजली से राहत दिलाने में असरदार हो सकता है.
लहसुन में एंटीबैक्टीरयल और एंटीफंगल गुण पाया जाता है, जो खुजली की समस्या को शांत करने में फायदेमंद हो सकता है.
हल्दी के पेस्ट को नीम के तेल के साथ लगाने से खुजली की शिकायत दूर हो सकती है. साथ ही इससे स्किन की अन्य परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है.
पसीने की वजह से खुजली की परेशानी होने पर नीम के पानी से नहाएं. नीम के पानी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो खुजली से राहत दिलाने में प्रभावी है.
खुजली से प्रभावित स्थान पर नारियल तेल लगाएं. नारियल तेल के इस्तेमाल से आप खुजली से राहत पा सकते हैं. इसमें मौजूद गुण स्किन से बैक्टीरियल संक्रमण को दूर करने में प्रभावी होता है.