Tulsi for Skin: स्किन के लिए टोनिक है तुलसी, इन समस्याओं को चुटकियों में कर सकता है दूर
शरीर की कई परेशानियों को दूर करने के लिए तुलसी का सेवन किया जा सकता है. इसके अलावा तुलसी स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए भी रामबाण माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आप स्किन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं तुलसी से स्किन को होने वाले फायदे क्या हैं? (Photo - Pixabay)
तुलसी का इस्तेमाल आप स्किन पर टोनर के रूप में कर सकते हैं. इसके लिए तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल लें. अब इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद आप इसे किसी बोतल में भरकर रख दें. अब अपनी जरूरत के हिसाब से इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें. (Photo - Freepik)
ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आपकी स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कुछ ही समय में छुटकारा दिला सकता है. (Photo - Freepik)
स्किन से झुर्रियों को हटाने के लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करें. तुलसी की पत्तियों में मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन से झुर्रियों और फाइन-लाइंस को कम कर सकता है. (Photo - Freepik)
स्किन पर ग्लो लाने के लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करें. तुलसी की पत्तियों में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो स्किन की परेशानियों को दूर करके स्किन पर ग्लो लाने में प्रभावी है. (Photo - Freepik)
एक्ने और पिंपल्स की परेशानियों को कम करने के लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करें. तुलसी की पत्तियों में छिपे एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने और पिंपल्स को कम कर सकता है. (Photo - Freepik)
स्किन की परेशानियों को कम करने के लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल फेसपैक के रूप में किया जा सकता है. इसका फेसपैक तैयार करने के लिए तुलसी के रस में थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें. अब इस रस को अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं. बाद में नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें. इससे स्किन की परेशानियां कम होंगी. (Photo - Pixabay)