Summer Drinks: गर्मियों में रोजाना करें इन ड्रिंक का सेवन, शरीर को मिलेगी ठंडक
गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए आप कई तरह के ड्रिंक्स का सेवन करके आप शरीर को ठंडा रख सकते हैं. इस ड्रिंक्स से गर्मी से राहत पाने के साथ-साथ शरीर को ठंडक मिल सकती है. साथ ही यह शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में प्रभावी हो सकता है.
गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए आप छाछ का सेवन कर सकते हैं. छाछ प्रीबायोटिक्स से भरपूर होता है. जो शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ वजन घटाने में भी असरदार हो सकता है. (Photo - Pixabay)
गर्मियों में आम पन्ना काफी प्रसिद्ध ड्रिंक्स में से एक है. इसका स्वाद हर किसी की जुवां पर रहता है. इसके सेवन से आपको गर्मी से राहत मिल सकती है. (Photo - Pixabay)
हर सीजन में मिलने वाला नारियल पानी गर्मी में भी पी सकते हैं. इस ड्रिंक के सेवन से शरीर को ठंडक मिलती है. साथ ही यह ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज जैसी परेशानी को भी दूर कर सकता है.
गर्मी के मौसम में सत्तू का शरबत हर गली और नुक्कड़ में आसानी से मिल जाएगा. यह शरबत काफी स्वादिष्ट है. साथ ही शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है.
गर्मियों में आप गन्ने का रस भी पी सकते हैं. गन्ने का हर गर्मी में आपको इंस्टेंट एनर्जी देता है. साथ ही इससे गर्मी से भी राहत मिल सकती है. कई लोगों का मानना है कि डायबिटीज में इसका सेवन नहीं किया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है सीमित मात्रा में डायबिटीज मरीज भी गन्ने के रस का सेवन कर सकते हैं. इससे ब्लड शुगर पर असर नहीं होता है. (Photo - Pixabay)
स्वाद में खट्टा और तीखा जलजीरा शायद हर किसी को पसंद हो. जलजीरा स्वाद के साथ-साथ सेहत के गुणों से भी भरपूर होता है. इसके सेवन से गर्मी से राहत पा सकते हैं. (Photo - Pixabay)