Diet for Piles: बवासीर की परेशानी होने पर खाएं ये चीजें, तुरंत मिलेगी राहत
बवासीर की परेशानी होने पर मल त्यागने में काफी परेशानी होती है. यह एक ऐसी समस्या है, जिसमें मलद्वार से खून आने लगता है. वहीं, कुछ लोगों को बिना खून के भी बवासीर की शिकायत होती है, जिसमें मल त्यागने के दौरान काफी दर्द होता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए फाइबरयुक्त आहार का सेवन करना चाहिए. आइए जानते हैं कुछ हेल्दी डाइट के बारे में- (Photo - Freepik)
बवासीर की परेशानी होने पर हर्बल टी का सेवन करें. यह मल को सॉफ्ट करती है, जिससे मल त्यागने में आसानी हो सकती है. (Photo - Freepik)
साबुत अनाज फाइबर से भरपूर होता है, जो मल त्यागने की परेशानी को दूर कर सकती है. (Photo - Freepik)
बवासीर होने पर हरी सब्जियों का सेवन करें. इससे काफी लाभ मिलेगा. (Photo - Freepik)
फाइबर युक्त फलों का सेवन करने से बवासीर की परेशानी से काफी आराम मिलता है. (Photo - Freepik)
बवासीर से ग्रसित मरीजों को छाछ, बटर मिल्क पीने की सलाह दी जाती है. (Photo - Freepik)
बवासीर होने पर अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. ताकि मल त्यागने में आसानी हो सके. (Photo - Freepik)