Home Remedy for Stomach Worms: पेट में कीड़े होने पर दिखाई देते हैं ये 7 लक्षण, इन देसी नुस्खों से करें इलाज
पेट दर्द और ऐंठन: पेट में कीड़े होने पर बार-बार पेट दर्द और ऐंठन की शिकायत रहती है. यह दर्द कभी हल्का तो कभी तेज हो सकता है. इसके लिए सुबह या रात को नींबू पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
भूख कम या ज्यादा लगना: कुछ लोगों की भूख अचानक कम हो जाती है जबकि कुछ को हमेशा भूख लगती रहती है. यह कीड़ों की वजह से पाचन तंत्र पर असर का संकेत है. खिचड़ी और दलिया खाने की कोशिश करें.
वजन कम होना: अगर बिना किसी कारण के आपका वजन तेजी से घटने लगे, तो यह पेट में कीड़े होने का लक्षण हो सकता है. पनीर और चीज से बनी चीजें खाएं.
उल्टी और जी मिचलाना: कीड़े पेट की लाइनिंग को प्रभावित करते हैं, जिससे अक्सर जी मिचलाना और उल्टी की समस्या होती है. इलायची ली जा सकती है.
कमजोरी और थकानछ: पेट में कीड़े शरीर के पोषक तत्व खा जाते हैं, जिससे शरीर कमजोर होने लगता है और हमेशा थकान महसूस होती है. जितना हो सके खुद को आराम दें.
गुदा के आसपास खुजली: यह कीड़ों का सबसे सामान्य लक्षण है. खासकर रात को सोते समय गुदा के आसपास खुजली होती है. ऐसा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
दस्त या कब्ज: पेट में कीड़े पाचन तंत्र को प्रभावित करते हैं, जिससे कभी दस्त तो कभी कब्ज़ की समस्या बनी रहती है. अजवाइन को पानी के साथ लें.