40 के बाद महिलाएं कर लें ये 6 काम, बुढ़ापा आस-पास नहीं भटकेगा
हेल्दी डाइट लेना: 40 के बाद मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ने लगता है. ऐसे में डाइट में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन D और कैल्शियम की मात्रा बढ़ाएं. प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं और घर का ताजा खाना खाएं.
रेगुलर एक्सरसाइज करना: बोन डेंसिटी, हार्मोन बैलेंस और मेंटल हेल्थ के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है. योग, वॉकिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग या डांस, जो भी पसंद हो, उसे रोजाना का हिस्सा बनाएं.
हेल्थ चेकअप कराना: 40 के बाद बीपी, शुगर, थायरॉइड, मैमोग्राफी और बोन डेंसिटी जैसे टेस्ट करवाना बेहद जरूरी हो जाता है. समय पर बीमारी पकड़ में आ जाए, तो इलाज आसान हो जाता है.
तनाव को मैनेज करना सीखें: तनाव चुपचाप शरीर को थकाता है और बुढ़ापे की रफ्तार बढ़ा देता है. मेडिटेशन, माइंडफुलनेस या कोई हॉबी अपनाकर मानसिक सुकून पाएं. खुद को वक्त देना जरूरी है.
स्किन और बालों की देखभाल: बढ़ती उम्र के साथ स्किन में कोलेजन की कमी आने लगती है और बाल कमजोर होने लगते हैं. नैचुरल प्रोडक्ट्स, सनस्क्रीन और डीप नॉरिशमेंट रूटीन अपनाकर स्किन और बालों को जवां बनाए रखें.
खुद को प्राथमिकता देना: अब समय है खुद के लिए जीने का. अपनी खुशी, अपने लक्ष्य और अपने शरीर को महत्व दें. खुद से प्यार करना बुढ़ापे से बचने का सबसे ताकतवर तरीका है.