Bowel Disorders Symptoms: इस बीमारी में फुलने लगता है आंत, जानिए इसके शुरुआती लक्षण
आंत में होने वाले सूजन एक गंभीर बीमारी के संकेत हैं. आंत में सूजन के शुरुआती संकेत लोग समझ नहीं पाते हैं जिनके साथ असल में हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंतों से जुड़ी बीमारी बेहद गंभीर होती है.
दरअसल, इस बीमारी को अल्सरेटिव कोलाइटिस कहते हैं. आंत का मेन काम होता है खाने में से पानी निकालकर उसे स्टोर करना और बचे हुए पानी को शरीर से बाहर निकालना. लेकिन जब अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसी बीमारी किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाती है तो आंतों के अंदर छाले और पूरा प्रोसेस खराब हो जाता है. जिसके कारण आंतों में जलन और सूजन हो जाता है.
दरअसल, इस बीमारी की शुरुआत मलाशय से शुरू होकर पूरे कोलन में फैल जाता है. अल्सर तब बनता है जब आंत की सतह पर कोशिकाएं मर जाती है. जिसके कारण ब्लीडिंग होता है और पस भी निकलता है. इस समस्या के कई लक्षण हो सकते हैं.
आंतों में सूजन का एक सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि इसमें हमारा इम्यून डिसऑर्डर है जिसमें इम्यून सिस्टम पर हमला करता है. यह परेशानी तब शुरू हो सकती है जब आप स्मोकिंग, प्रदूषण, स्ट्रेस में रहते हैं. इसलिए आपको अपने आंत का भी खास ख्याल रखना चाहिए.
आंतों को हेल्दी रखने रोजाना 10 मिनट से लेकर 1 घंटे तक एक्सरसाइज करें, हेल्दी डाइट लें.