Health Tips: स्ट्रोक अब बुजुर्गों को नहीं बल्कि नौजवानों को बना रहा है अपना शिकार, जानिए क्यों
साइलेंट स्ट्रोक, हार्ट अटैक पहले बुजुर्गों को काफी ज्यादा परेशान करते थे. लेकिन हाल ही में एम्स ने एक डेटा शेयर किया गया है जिसके मुताबिक यह सभी बीमारी अब बुजुर्गों से ज्यादा नौजवानों को परेशान कर रही है. एम्स के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में एडमिट 100 मरीजों में से 20 मरीज को दो को स्ट्रोक हो चुका है. पिछले साल कम उम्र के 6 मरीजों को स्ट्रोक के कारण एडमिट करवाया गया है.
यह डेटा काफी परेशान करने वाली है. डॉक्टरों के मुताबिर इन मरीजों के स्ट्रोक के पीछे का कारण हाई बीपी की परेशानी है. जो अक्सर 21 से 45 की उम्र वाले लोगों में गंभीर रूप से देखने को मिलती है. एक साल में 300 लोगों में से 77 मरीज स्ट्रोक की वजह से एडमिट होते हैं.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक एम्स के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के एडिशनल प्रोफेसर अवध किशोर पंडित के मुताबिक एम्स के डेटा के हिसाब से हाई बीपी के कारण नौजवानों में स्ट्रोक का खतरा बढ़ा है. 5 साल पहले एम्स के रिसर्च के मुताबिक 260 मरीजों में से 65 प्रतिशत हाई बीपी के मरीज हैं.
ब्लड वेसेल्स के रुकावट (इस्केमिक स्ट्रोक) और ब्लड वेसेल्स के टूटने (हेमोरेजिक स्ट्रोक) के कारण इमरजेंसी ब्रेन, रेटिना और रीढ़ की हड्डी में डिसऑर्डर होती है. डायबिटीज, हाई बीपी, धूम्रपान, दिल की धड़कन में गड़बड़ी के कारण स्ट्रोक का खतरा 85 प्रतिशत बढ़ जाता है.
दिल से जुड़ी बीमारी, डायबिटीज, लिपिड डिसऑर्डर, मोटापा, धूम्रपान, के कारण स्ट्रोक के मामले बढ़ते हैं. कुछ और भी कारण है जिससे स्ट्रोक होता है जैसे- तनाव, नशाखोरी, नींद की कमी और डिप्रेशन लगभग 40 से 50 प्रतिशत मामले. गर्दन में झटके, अचानक गर्दन का मुड़ना, जिम में गर्दन की वजह से भी स्ट्रोक आ सकता है.