ज्यादा पसीना आना हो सकता है इन बीमारी का लक्षण, जानकर हो जाएंगे हैरान
हाइपरहाइड्रोसिस - (hyperhidrosis) एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर से सामान्य स्तर से अधिक मात्रा में पसीना निकलता है. यह आमतौर पर हाथ, पैर, अक्सिला और चेहरे जैसे क्षेत्रों में दिखाई देता है. हाइपरहाइड्रोसिस में आपके शरीर की पसीने की ग्रंथियां ओवरएक्टिव हो जाती हैं. इसकी वजह से आपको अकारण बहुत ज्यादा पसीना आने लगता है
थायराइड - थायराइड ग्लैंड द्वारा अधिक या कम हार्मोन का उत्पादन होने पर शरीर का मेटाबोलिज्म प्रभावित होता है, जिसके अधिक पसीना आ सकता है.
मधुमेह (डायबिटीज) मधुमेह के रोगी में भी अत्यधिक पसीना आने की समस्या देखी जा सकती है. यह खासकर तब होता है जब रक्त शर्करा का स्तर असामान्य रूप से उच्च या निम्न होता है.
हार्ट डिजीज दिल से संबंधित बीमारियों, विशेष रूप से हार्ट अटैक, में भी अत्यधिक पसीना एक सामान्य लक्षण हो सकता है.
एंजाइटी डिसऑर्डर चिंता या तनाव से ग्रस्त लोगों में भी अत्यधिक पसीना आने की समस्या हो सकती है.