इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए 'हल्दी वाला दूध', फायदे की जगह होंगे नुकसान
माना जाता है कि दूध में अगर हल्दी मिलाकर पिया जाए तो इसकी पौष्टिकता और बढ़ जाती है. हल्दी वाला दूध पीने से सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं. इतना ही नहीं, ये कई बीमारियों में भी काफी लाभकारी माना गया है.
हल्दी वाले दूध के फायदों से तो अधिकतर लोग वाकिफ होते हैं. मगर क्या आप इसके नुकसान से वाकिफ हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको हल्दी वाले दूध के कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि किन लोगों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए या डॉक्टर की सलाह लेने के बाद इसका सेवन करना चाहिए.
प्रेग्नेंट महिलाओं को हल्दी वाले दूध को हाथ लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि ये दूध गर्भाशय में ब्लीडिंग का कारण बन सकता है और तो और इसे पीने से गर्भाशय का संकुचन हो सकता है. इसके अलावा, गर्भाशय में ऐंठन की दिक्कत भी पैदा हो सकती है.
जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं, उन्हें हल्दी वाले दूध के सेवन से हमेशा बचना चाहिए. हल्दी शरीर को गर्माहट प्रदान करती है. यही वजह है कि पेट में दर्द और ऐंठन की दिक्कत बढ़ सकती है. हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन एक्टिव कंपाउंड दस्त का कारण भी बन सकता है.
अगर आपके शरीर में कहीं भी पथरी है तो आपको हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए. गॉलब्लेडर और लिवर से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को भी हल्दी वाले दूध से परहेज करना चाहिए. क्योंकि ये दूध आपकी परेशानियों में इजाफा कर सकता है.
ऐसा माना जाता है कि हल्दी वाला दूध पीने से पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी पर भी बुरा असर पड़ता है. इस दूध को पीने से स्पर्म काउंट कम हो सकता है. अगर आप फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो भूलकर भी हल्दी वाला दूध न पिएं.