ये 6 आदतें पूरी तरह से डैमेज कर सकती है किडनी, कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसी गलती
इन्फेक्शन का कारण बन सकता है. ज्यादा नमक खाना - नमक में मौजूद सोडियम ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है और किडनी को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए कोशिश करें कि प्रोसेस्ड फूड और फास्ट फूड का अधिक सेवन न करें.
हाई ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज करना - लंबे समय तक हाई बीपी रहने से किडनी की ब्लड वेसेल्स क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे किडनी के कार्य करने की क्षमता कम होती है.
काफी प्रोटीन लेना - जरूरत से ज्यादा प्रोटीन खाने से किडनी पर दबाव बढ़ जाता है, मुख्यरूप से यदि पहले से कोई किडनी की समस्या हो.
पर्याप्त पानी न पीना - कम पानी पीने की वजह से किडनी को टॉक्सिन्स और वेस्ट बाहर निकालने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे उस पर दबाव बढ़ता है. लंबे समय तक पानी कम पीना किडनी स्टोन और इन्फेक्शन का कारण बन सकता है.
डायबिटीज को कंट्रोल न करना - बढ़ते ब्लड शुगर लेवल की वजह से किडनी की रक्त वाहिनियों को नुकसान पहुंचता है. इससे किडनी फेलियर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ सकता है.
बार-बार पेन किलर लेना- ज्यादा पेनकिलर्स खाने की वजह से भी धीरे-धीरे किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होने लगती है.