Samatha Ruth Prabhu से पहले इन एक्ट्रेस को हो चुकी हैं स्किन प्रॉब्लम्स! जानिए किसे क्या दिक्कत थी?
सामंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु स्किन से जुड़ी बीमारी 'पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन' से जूझ रही हैं, जो सूरज की रोशनी में एक्सपोजर की वजह से होता है. यही कारण है कि इनदिनों सामंथा काम और पब्लिक अपीरियंस से दूर हैं.
यामी गौतम : बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने स्किन रिलेटेड एंड एंजाइटी और इनसिक्योरिटीज से दूर रहने का फैसला किया. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कई सालो से केराटोसिस पिलारिस है, एक अनरिलेटेबल स्किन डिसीज़ जो स्किन पर खुरदरे लाल धब्बे हो जाते हैं.
मलाइका अरोड़ा : मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की सबसे ग्लैमरस मॉम हैं. वह अपने स्ट्रेच मार्क्स को दिखाने में कोई गुरेज नहीं करती क्योंकि वो मानती हैं कि ये नेचुरल है और फोटोशॉप नहीं किया जाना चाहिए. कई मौकों पर अपने स्ट्रेच मार्क्स दिखाने के लिए भी उनकी आलोचना की गई लेकिन वो इससे कभी परेशान नहीं दिखीं.
किम कर्दाशियन :हॉलीवुड की इस ग्लैमरस दीवा को सोरियाटिक अर्थराइटिस है. उनकी मां, क्रिस जेनर को सोरायसिस था और यह ऑटोइम्यून कंडीशन उन्हें भी हो गई थी. सोरायसिस में रेड रैशेज़ और बहुत ही सेंसिटिव स्किन हो जाती है.
सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर ने अपने डार्क सर्कल्स और अनइवेन स्किन टोन को एक विदाउट मेकअप सेल्फी में शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे भी कलर करेक्शन की जरूरत पड़ती है'.
कैमेरॉन डिएज़: कैमरून डियाज हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में से एक हैं जिनकी स्किन पर मुंहासे होते हैं. उनकी स्किन अक्सर रेड बंप्स और झाइयों से सूज जाती है.
समीरा रेड्डी : किसी भी सेलिब्रिटी के लिए अपनी खामियों को एक्सेप्ट करना बेहद मुश्किल है, लेकिन दमदारी से यह कर दिखाया है बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने. उन्होंने एक्सेप्ट किया कि मुँहासे के निशान और भूरे बाल होने के बावजूद उन्होंने कई सालों तक मेकअप से इन्हें छुपाने की कोशिश की थी.