इन 6 लोगों को कभी भी नहीं खाना चाहिए खरबूजा, वरना भुगतने पड़ सकते हैं घातक परिणाम
एलर्जी में न खाएं खरबूजा - कुछ लोगों को खरबूजे या तरबूज जैसे फलों से एलर्जी हो सकती है, जिसमें स्किन रैशेज, खुजली, सूजन या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में खरबूजा बिलकुल न खाएं.
गैस या पेट फूलने की समस्या - खरबूजा में फाइबर और पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो कुछ लोगों के लिए पेट में गैस, फुलाव या अपच की समस्या बढ़ा सकता है.
डायरिया में न खाएं खरबूजा - खरबूजा ज्यादा ठंडा और रेशेदार होता है. अगर आपका पेट पहले से खराब है या आपको अक्सर लूज़ मोशन होते हैं, तो इससे स्थिति और बिगड़ सकती है.
ठंडी चीजों के प्रति सेंसटिव वाले लोग - खरबूजा ठंडी तासीर का फल है. जिन लोगों को जल्दी जुकाम, खांसी या साइनस की समस्या हो जाती है, उनके लिए ये फल नुकसान कर सकता है.
डायबिटीज के मरीज - खरबूजे में नेचुरल शुगर होती है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी थोड़ा ऊंचा होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए इसे अधिक मात्रा में खाना ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है.
रात में न खाएं खरबूजा - रात में पाचन प्रक्रिया धीमी होती है और खरबूजा ठंडा होता है. रात को खाने से पेट में ऐंठन, ठंड लगना या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं.