क्या आपके अंदर भी हैं ये अजीब आदतें? समझ लीजिए कोई नहीं ले सकता आपके IQ से टक्कर
खुद से बात करना अगर कोई व्यक्ति हमें खुद से बात करता दिख जाए तो हो सकता है हम उसे पागल घोषित कर दे. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्ट होने के संकेत हो सकता है. खुद से बाते करना याददाश्त, आत्म-विश्वास, और ध्यान में सुधार हो सकता है. इसके कारण आप बेहतर फैसले ले सकते हैं.
देर रात जागना:जल्दी उठना शरीर और दिमाग दोनों के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन कुछ स्टडीज कहती है कि स्मार्ट लोग लेट से उठते हैं. उनका दिमाग ज्यादा तेजी से काम करता है. और वह रात में उल्लू की तरह जागते हैं.
तेज आईक्यू वाले लोग दिन में सपना देखते हैं. साइंटिस्ट के मुताबिक अगर आप दिन में सपने देखते हैं तो यह आपकी स्मार्टनेस और Creativity के संकेत हो सकते हैं. दिन में सपने देखना आपके दिमाग को आराम और नई सोच का एक खास तरीका है. यह आपके नए विचारों के लिए काफी अच्छा है.
एकांत और शांति में काम करना कई लोग पसंद करते हैं. स्टडीज के मुताबिक अकेले रहने वाले लोग गहरी सोच और Analysis करने में आगे होते हैं. इनका IQ काफी ज्यादा तेज होता है.