सुबह उठते ही कभी महसूस नहीं होगी थकान, ये टिप्स आएंगे बेहद काम
सोनम | 15 Aug 2025 04:51 PM (IST)
1
हर दिन एक ही समय पर सोने और जागने की कोशिश करें. इससे आपकी बॉडी क्लॉक सेट हो जाती है और आपको जल्दी नींद भी आएगी.
2
मोबाइल, टीवी या कंप्यूटर की स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी नींद के हार्मोन को प्रभावित करती है. सोने से कम से कम 30 मिनट पहले इन्हें बंद कर दें.
3
अलार्म को बिस्तर से दूर रखना मदद करता है क्योंकि इसे बंद करने के लिए आपको बिस्तर छोड़ना पड़ता है, जिससे उठना आसान होता है.
4
सुबह की सूरज की रोशनी शरीर की जैविक घड़ी को ठीक करती है और आपकी नींद के चक्र को नियमित बनाती है.
5
सुबह उठकर हल्की स्ट्रेचिंग या एक्सरसाइज करने से शरीर सक्रिय होता है. साथ ही, पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और थकान कम होती है.
6
रात को ज्यादा कैफीन या भारी भोजन से नींद में खलल पड़ता है. इसलिए, सोने से पहले हल्का और स्वस्थ खाना खाएं.