इन 5 हिस्सों में दर्द थायराइड की ओर करता है इशारा, तुरंत करा लें ब्लड टेस्ट
पीठ और कंधों में दर्द - थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर शरीर की ऊर्जा प्रभावित होती है, जिससे मरीजों की मांसपेशियां कमजोर पड़ सकती हैं. ऐसी स्थिति में मरीजों को पीठ और कंधों के हिस्से में दर्द हो सकता है.
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द - थायराइड हार्मोन की गड़बड़ी के कारण आपकी मांसपेशियों और जोड़ों में भी दर्द और जकड़न महसूस हो सकती है. मुख्य रूप से पैरों, हाथों, कंधों और घुटनों में दर्द महसूस हो सकता है.
पैरों और टखनों में सूजन व दर्द - थायराइड हार्मोन असंतुलित होने की वजह से शरीर में तरल पदार्थ की मात्रा बढ़ने लगती है, जो टखनों में सूजन और दर्द का करण बनती है. इस समस्या में आपको पैरों में भी दर्द हो सकता है.
गर्दन में सूजन और दर्द - गले के बीच में थायराइड ग्रंथि होती है. अगर थायराइड की परेशानी बढ़ जाए, तो गले में सूजन और दर्द होने लगता है. यह धीरे-धीरे गर्दन के हिस्सों को भी प्रभावित करता है.
सिरदर्द और माइग्रेन - हाइपोथायरायडिज्म से जूझ रहे मरीजों के शरीर में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है. इसकी वजह से सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है.
इन हिस्सों में दर्द होने पर क्या करें? - अगर आपको शरीर के इन हिस्सों में लगातार दर्द महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में फौरन थायराइड फंक्शन टेस्ट (T3, T4, TSH) की जांच करवाएं. सही समय पर जांच और इलाज की मदद से थायराइड की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है.