30 दिसंबर से 1 जनवरी तक तीन दिन मिलेगी छुट्टी, कम बजट में यहां कर सकते हैं फैमिली ट्रिप
बस कुछ दिनों में नए साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी. जैसे ही हम नए साल में प्रवेश करने लगते हैं तो एक नया संकल्प लेते हैं. हम सेहत, पढ़ाई, काम या व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़े हुए हैं. जो लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं उनकी विश लिस्ट में कोई न कोई घूमने की जगह शामिल होती है.
साल 2023 में 30 दिसंबर को शनिवार है और 31 दिसंबर रविवार है. ऐसे में आप नए साल पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. साल 2024 की 1 जनवरी को सोमवार पड़ रहा है यानि नए साल का पहला दिन सोमवार पड़ रहा है. कई ऑफिस ऐसे हैं जिन्हें 1 जनवरी के दिन छुट्टी मिलती है.
जनवरी के महीने में दूसरा लॉन्ग वीकेंड लोहड़ी पर मिल रहा है. 13 जनवरी लोहड़ी के दिन शनिवार है. फिर 14 जनवरी रविवार और 15 जनवरी सोमवार के दिन मकर संक्रांति और पोंगल की छुट्टी है. 16 जनवरी की छुट्टी लेकर 4 दिन हॉलिडे ट्रिप पर जा सकते हैं.
इस वीकेंड हॉलिडे पर आफ श्रीनगर जा सकते हैं और कश्मीर में जमी हुई झीलों और झरनों से लेकर मुगल उद्यानों गार्डन तक के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.
इस तीन दिन की छुट्टी पर आप शिमला, उत्तराखंड और श्रषिकेश घूमने जा सकते हैं
इस तीन दिन के वीकेंड पर आप राजस्थान और हिमाचल प्रदेश घूमने जा सकते हैं.