Monsoon Fever vs Dengue: मौसम बदलते ही चढ़ गया है बुखार? तो ऐसे करें पता नॉर्मल फ्लू है या डेंगू
डेंगू और नॉर्मल फ्लू दोनों में बुखार, दर्द और थकान होते हैं.शरीर में गंभीर दर्द होता है. साथ ही शरीर पर दाने भी निकल आते हैं. डेंगू को कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते हैं.
डेंगू के लक्षण बुखार आने के 1-2 दिन बाद ही शरीर पर दिखाई देते हैं. इसमें पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, मसूड़ों या नाक से खून आना. मल या उल्टी में खून आना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. सांस लेने में दिक्कत, थकान और बैचेनी हो सकती है.
डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है. इसके लक्षण होते हैं तेज बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट (40 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच जाता है. तेज सिरदर्द जो आमतौर पर आंखों के पीछे होता है और मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द होता है.
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है और साथ ही जी मिचलाना और पेट भरा हुआ महसूस होता है.ये डेंगू के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
डेंगू के शुरुआती लक्षण पेट में तेज़ दर्द, लगातार उल्टी, मसूड़ों या नाक से खून आना, मल या उल्टी में खून आना, आसानी से चोट लगना, सांस लेने में कठिनाई और काफी ज्यादा थकान इसके लक्षण हो सकते हैं.