कोल्ड कॉफी पीने से शरीर में होने लगती है पानी की कमी, क्यों हेल्थ एक्सपर्ट इसे ज्यादा पीने से करते हैं मना?
इन दिनों पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस दौरान अधिकतर लोग चाय-कॉफी के बदले कोल्ड कॉफी पीना पसंद करते हैं लेकिन बता दें कि यह कई बीमारी का जोखिम बढ़ाती है.
दरअसल, कोल्ड कॉफी में भारी मात्रा में चीनी का इस्तेमाल होता है. इसलिए इसे ज्यादा पीने से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है. साथ ही टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है.
कोल्ड कॉफी में कैफीन की मात्रा भी अधिक होती है इसे ज्यादा पीने से स्लीप साइकिल भी बिगड़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं. साथ ही नींद की कमी और कई बीमारियों का जोखिम भी बढ़ सकता है.
गर्मियों में अक्सर शरीर में पानी की कमी का डर लगा रहता है अगर आप कोल्ड कॉफी ज्यादा पिएंगे तो आप डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकते हैं इसलिए यह पीने से पहले बिल्कुल मत सोचिए कि यह आपके पेट के लिए ठीक है.
कोल्ड कॉफी पीने के कारण नवर्सनेस और एंग्जायटी के भी शिकार हो सकते हैं. यह पेट के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है.