डायबिटीज मरीज क्या गर्मियों में पी सकते हैं नारियल पानी? जानिए इससे उनके शुगर लेवल पर क्या असर होगा
आज हम बात करेंगे कि क्या गर्मियों में डायबिटीज मरीज नारियल पानी पी सकते हैं? क्योंकि नारियल पानी में नेचुरल शुगर होता है और यह हल्का मीठा भी होता है. इसे पीने को लेकर डायबिटीज मरीज हमेशा कन्फ्यूज रहते हैं कि इसे पीना चाहिए या नहीं?
नारियल पानी में दूध से ज्यादा न्यूट्रिएंट्स होते हैं. साथ ही इसमें फैट न के बराबर होती है. जो हर रोज इस पीते हैं उनके शरीर में पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और एंटीआक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मिलती है. कोकोनट वॉटर शरीर से टॉक्सिंस निकलाने का काम करती है. साथ ही यह कई बीमारियों से निजात भी दिलाती है.
डायबिटीज मरीज नारियल पानी पी सकते हैं क्योंकि यह सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है. इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है.
कोकोनट वॉटर में मौजूद मैग्नीशियम इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने का काम करती है. जो सेहत को अच्छा रखता है. नारियल पानी पीने से शरीर में पाई जाने वाली कमी दूर हो जाती है. इससे इंस्टेंट एनर्जी मिलती है.
डायबिटीज मरीज इसमें पाई जाने वाली मलाई भी खा सकते हैं. क्योंकि यह न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है जो मेटाबॉलिज्म बेहतर करने का काम करता है.