सर्दियों में उबले अंडे क्यों हैं हेल्थ का खजाना? जानें इनके चौंकाने वाले फायदे
सर्दियों में ठंड का असर शरीर पर पड़ता है. उबले अंडों में मौजूद प्रोटीन और हेल्दी फैट्स शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं. सुबह-सुबह एक या दो उबले अंडे खाने से पूरे दिन शरीर एनर्जी से भरा रहता है और ठंड का असर कम महसूस होता है.
सर्दियों में वायरल इंफेक्शन और जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है. उबले अंडों में विटामिन-डी और विटामिन-बी12 भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं और वायरल या बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों से बचाव करते हैं.
अंडों में प्रोटीन और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो शरीर में एनर्जी बनाए रखते हैं. अगर आप सुबह-सुबह उबले अंडे खाते हैं, तो दिनभर सुस्ती और थकान महसूस नहीं होती, खासकर ऑफिस जाने वाले या पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है.
सर्दियों में स्किन अक्सर ड्राई और रूखी हो जाती है. उबले अंडों में मौजूद न्यूट्रिएंट्स आपकी स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और इसे मुलायम, कोमल और हेल्दी बनाए रखते हैं.
सर्दियों में सूरज की रोशनी कम मिलती है, जिससे शरीर में विटामिन-डी की कमी हो सकती है. उबले अंडों में विटामिन-डी और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर में धूप की कमी को पूरा करने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
अगर आप फिटनेस या मसल बिल्डिंग का ध्यान रखते हैं, तो उबले अंडे आपके लिए बेहतरीन हैं. इनमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो मसल्स बनाने और वजन नियंत्रित रखने में मदद करता है. साथ ही यह लंबे समय तक पेट भरा रखने का काम करता है.