Health Tips: रात में इन चीजों का न करें सेवन, आयुर्वेद के अनुसार शरीर को हो सकता है नुकसान
वैसे तो रात को सूर्यास्त होने से पहले और हल्का खाना खाने की सलाह दी जाती है. जिसे आयुर्वेद ने भी माना है. हैवी और अनडाइजेस्ट चीजें लेने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए आयुर्वेद के अनुसार आपको इन चीजों का सेवन गलती से भी रात के समय नहीं करना चाहिए.
गेहूं: रात के समय में गेंहू भारी करता है और पचने में भी लंबा समय लेता है जिस कारण विषाक्तता हो सकती है. यही कारण है कि इसे रात में खाने से बचें.
दही: कभी भी रात के समय दही का सेवन ना करें. यह कफ और पित्त को बढ़ाता है.
रिफाइंड आटा: रिफाइंट आटा यानि मैदा का सेवन कभी भी रात के समय नहीं करना चाहिए. यह पचने में बेहद ही मुश्किल होता है.
मिठाइयां और चॉकलेट: दरअसल मीठा स्वाद वाले भोजन भारी होते हैं और इसे रात के समय पचा पाना मुश्किल होता है.
कच्चा सलाद: कच्चा सलाद वात को कई गुना बढ़ा सकता है, इसकी जगह आप इसे पकाकर या ग्रील कर के खा सकते हैं.