Health Tips: खर्राटे लेने की आदत दिल को कर सकता है कमजोर, बढ़ा देता है मौत का खतरा
एबीपी लाइव | 17 Apr 2024 09:17 PM (IST)
1
जिन्हें बहुत ज्यादा नींद आती है उन्हें काफी ज्यादा खर्राटे का डर रहता है. अगर किसी को खर्राटे में सांस रुकने की तकलीफ होती है. तो ऐसे में खर्राटे एक जानलेवा बीमारी हो सकती है.
2
बहुत ज्यादा खर्राटे आते हैं तो करवट लेकर सोएं. इससे आपकी सांस भी रूक सकती है. कोशिश करें कि करवट लेकर सोएं.
3
सोने से पहले हेवी मील या एल्कोहल न पिएं इससे खर्राटे तेज आ सकते हैं.
4
सोने से एक घंटे पहले कुछ खाए नहीं बल्कि कोशिश करें कि एक अच्छी फ्रेश एयर में वॉक हो चुके तो वो करें.
5
सोने से 3 घंटे पहले खाना जरूर खा लें. क्योंकि आपको कई सारी जानलेवा बीमारी से बचाती है.