Epidermodysplasia Verruciformis: इस बीमारी में पेड़ जैसा बन जाता है इंसान, दुनिया में काफी कम केस
इस बीमारी को ट्री मैन सिंड्रोम कहा जाता है. क्योंकि यह जीन से जुड़ी गंभीर बीमारी है. जेनेटिक एंड रेयर डिसीज इंफॉर्मेशन सेंटर के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बताना बेहद मुश्किल है.
इस पूरी दुनिया में अब तक 200 से अधिक मामले दर्ज दिए गए हैं. इस बीमारी में लोगों के शरीर के अंगों के सेल्स सिकुड़ने लगते हैं. और गांठ बनन लगते हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक यह एक गंभीर दुर्लभ जेनेटिक बीमारी है जिसमें शरीर पर पेड़ों की छाल जैसी संरचना बनने लगती है. इसमें इंसानों के शरीर पर पेड़ की छाल जैसी संरचना उभरने लगते हैं.
एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसिफॉर्मिस त्वचा से संबंधित बीमारी है. इसमें मस्सेदार त्वचा बनने लगते हैं. दरअसल, यह एचपीवी संक्रमण के कारण होता है.
एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसिफॉर्मिस की बीमारी में त्वचा में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के उच्च आजीवन जोखिम से जुड़ा होता है.