इस तरह खाएं गोंद कतीरा, शरीर के हर एक अंग को मिलेगी ताजगी
मीनू झा | 29 Apr 2025 04:43 PM (IST)
1
कैसे खाएं गोंद कतीरा - 1 चम्मच गोंद कतीरा को एक गिलास पानी में रातभर भिगो दें. सुबह वह फूलकर जैली जैसा बन जाएगा. इसे ठंडाई, शिकंजी, दूध या पानी में मिलाकर पिएं.
2
शरीर को करता है ठंडक - गर्मियों में शरीर का तापमान कम करता है और हीट स्ट्रोक से बचाता है.
3
पाचन करे मजबूत - पेट की गर्मी, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं में राहत देता है.
4
बढ़ाए स्टैमिना - शरीर को ऊर्जा देता है और थकावट दूर करता है. विशेषकर यौन दुर्बलता में भी लाभकारी.
5
स्किन और बालों को रखे सुरक्षित - शरीर से विषाक्त तत्व बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे त्वचा में निखार आता है.
6
हड्डियों को करे मजबूत - इसमें कैल्शियम और प्रोटीन होता है, जो हड्डियों के लिए अच्छा होता है.