कितने रुपये में होता है कैंसर का जेनेटिक टेस्ट? इन लोगों को करवाना जरूरी
एबीपी लाइव | 02 Jan 2025 06:21 AM (IST)
1
भारत में जेनेटिक कैंसर टेस्ट की किमत 5 हजार रुपये से लेकर 22 हजार तक हो सकती है. पैसे कितने लगेंगे अक्सर वह टेस्ट और लैब पर निर्भर करते हैं.
2
कैंसर जीन कोई भी 3 मार्कर, एनजीएस: इस टेस्ट की किमत और लैब के खर्चे 12 हजार से ₹15 हजार के बीच होती है.
3
डीएनए जेनेटिक कैंसर (98 जीन पैनल) टेस्ट: इस टेस्ट की लागत ₹10,000 से ₹20,000 के बीच होती है.
4
ऑन्कोआरएक्स कंडीशन स्पेसिफिक: इस टेस्ट की लागत ₹32,000 है.
5
ऑन्कोआरएक्स मिनी: इस टेस्ट की लागत ₹65,000 है. आनुवंशिक परीक्षण से पता चल सकता है कि क्या व्यक्ति को कोई खास तरह की कैंसर होगी या नहीं.
6
ऑन्कोआरएक्स कॉम्प्रिहेंसिव: इस टेस्ट की लागत ₹220,000 है.किसी व्यक्ति के परिवार के सदस्य जानने के लिए भविष्य में हमें कैंसर का खतरा है या नहीं. इसके लिए यह टेस्ट करवा सकते हैं.