Cold Drink Side Effects: गर्मियों में सबको पसंद आनेवाली कोल्ड ड्रिंक है कई बीमारियों की वजह, आज ही छोड़े पीना
गर्मियों में हम बाजार या मॉल जाते हैं तो कुछ लेकर आए या ना आए कोल्ड ड्रिंक जरूर खरीद कर लाते हैं. ये भी नहीं सोचते के पीने के बाद ये हमें कितना नुकसान पंहुचा रहा होगा.
इन सॉफ्ट ड्रिंक में बहुत अधिक मात्रा में चीनी होती है , ऐसे में ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक पीने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. शुगर कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है. साथ ही इससे टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी काफी बढ़ जाता है.
कोल्ड ड्रिंक में कार्बन डाई ऑक्साइड पाई जाती है , जो पेट में जाते ही गर्मी की वजह से गैस में बदलने लगती है. यही कारण है कि कोल्ड ड्रिंक पीते ही कुछ लोगों को तुरंत डकार आती है.
कोल्ड ड्रिंक में मौजूद गैसेस पेट में बनने वाले डाइजेस्टिव एंजाइम पर असर डालते हैं जिससे आने वाले दिनों में आपको पेट की कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
यह सॉफ्ट ड्रिंक्स हमें बहुत सारी ऐसी बिमारियों के नजदीक पंहुचा देता है जिससे वापस आ पाना बहुत मुश्किल होता है. कोल्ड ड्रिंक पीने से ना सिर्फ हमें डायबेटीज़ या फिर हाज़मे की दिक्कत होती है बल्कि यह हमारी किडनी को भी कमजोर करता है.