सिर्फ सर्वाइकल ही नहीं, तनाव भी गर्दन के दर्द का कारण बनता है, जानें कैसे करें ठीक
चांदनी कुमारी | 23 Jul 2024 09:43 AM (IST)
1
तनाव से गर्दन दर्द कैसे होता है? : जब हम तनाव में होते हैं, तो हमारे शरीर के मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है. खासकर गर्दन और कंधे की मांसपेशियां ज्यादा प्रभावित होती हैं. लंबे समय तक तनाव में रहने से ये मांसपेशियां कठोर हो जाती हैं और दर्द शुरू हो जाता है.
2
गर्दन में खिंचाव और दर्द: गर्दन में दर्द और जकड़न महसूस होना. लंबे समय तक बैठने या गलत मुद्रा में सोने से भी यह हो सकता है.
3
सरदर्द: गर्दन के दर्द के साथ सरदर्द भी हो सकता है, खासकर तनाव के कारण. यह दर्द माथे या सिर के पीछे महसूस हो सकता है.
4
कंधे और बांह में दर्द: दर्द गर्दन से कंधे और बांह तक फैल सकता है. इससे हाथों में कमजोरी या झुनझुनी भी हो सकती है.
5
चलने-फिरने में दिक्कत: गर्दन घुमाने में परेशानी होना, जिससे सिर मोड़ने में तकलीफ होती है. रोजमर्रा का काम प्रभावित होता है.