Akshara Singh Fitness Diet: दिखना है अक्षरा सिंह जैसा फिट और ग्लैमरस? फॉलो करें एक्ट्रेस का ये डाइट रूटीन
भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह एक बहुत बड़ा और सफल नाम है. एक्ट्रेस ने यह मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है.
अक्षरा ने अपनी एक्टिंग,अदाओं और लटको झटको से लाखों दिलों पर राज किया है ,उनकी मुस्कुराहट लोगों को बहुत पसंद है.
अक्षरा एक खुशमिज़ाज इंसान हैं , साथ ही वह अपनी फिटनेस का भी ख़ास ध्यान रखती हैं.
एक्ट्रेस अपनी फिगर मेन्टेन रखने कि लिए रोजाना जिम जाती हैं और योगा भी करती हैं.
चाहे एक्ट्रेस कितना भी बिजी हो वह अपनी डाइट जरूर फॉलो करती हैं जिसमे ढेर सारा पानी ,ड्राई फ्रूट्स, हरी सब्जियां और प्रोटीन शामिल होता है.
अक्षरा अपने काम के साथ-साथ अपनी बॉडी का ख़ास ध्यान रखती हैं फिर चाहे वह शूट पर ही क्यों न रहे वह अपनी डाइट के हिसाब से ही खाना खाती हैं और वर्कआउट भी करती हैं.
अक्षरा डेली वर्कआउट करने में विस्वास रखती हैं और अपने काम से समय निकालकर वह रोज जिम जाती हैं और भरपूर मात्रा में पीती हैं.