Navel Infection: इन लक्षणों से समय रहते पहचानें नाभि में इंफेक्शन, नजरंदाज करना पड़ सकता है महंगा!
इंफेक्शन की वजह से नाभि के आसपास खुजली, दर्द और दाने की समस्या हो सकती है. नाभि में इंफेक्शन की समस्या धूल, गंदगी, बैक्टीरिया और फंगस आदि के संक्रमण की वजह से हो जाती है.
नाभि में इंफेक्शन होने पर उस जगह लगातार खुजली या झुनझुनी महसूस होती है. नाभि व उसके आस-पास के क्षेत्र में दर्द, सूजन और रेडनेस होना भी इंफेक्शन का संकेत होता है.
व्यक्ति को उल्टी आना या चक्कर आना नाभि में इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. ये लक्षण आने गंभीर मामलों का संकेत हो सकते है. डाॅक्टर की सलाह जरूर ले.
नाभि से खून आना संक्रमण का संकेत है. इसे नजरंदाज न करें. ये दूसरी समस्याओं का संकेत भी हो सकता है.
नाभि से हल्के हरे, पीले या ब्राउन रंग का मवाद या पस निकलना भी इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. इस द्रव से अजीब सी बदबू भी आ सकती है.
नाभि के इंफेक्शन के इलाज एंटीबायोटिक्स, एंटीफंगल क्रीम या कोर्टिकोस्टेरॉयड क्रीम आदि से किया जाता है. कुछ गंभीर मामलों में ऑपरेशन भी करना पड़ सकता है.
नाभि की सफाई न होने से और इंफेक्शन को नजरंदाज करने से आपके शरीर को कई बीमारियां घेर सकती हैं. गंभीर मामलों में डाॅक्टर की सलाह अवश्य ले.