एक्सप्लोरर
रात में बिस्तर पर जाते ही दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं हो गया लिवर सिरोसिस, तुरंत करें डॉक्टर को कॉल
टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल को लिवर सिरोसिस हो गया है. वह बिना ट्रांसप्लांट कराए इस बीमारी से निजात पाने की कोशिश में लगी हुई हैं. आइए आपको इस बीमारी के बारे में बताते हैं.
लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) बेहद गंभीर स्थिति होती है, जिसमें लिवर के टिशूज परमानेंटली डैमेज हो जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि रात में बिस्तर पर जाते वक्त लिवर सिरोसिस के कुछ खास लक्षण नजर आते हैं. आपको भी ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
1/6

रात में बिस्तर पर लेटते समय पेट में भारीपन, सूजन (एसाइटिस), या दर्द महसूस हो तो इसे हल्के में न लें. यह लिवर सिरोसिस के कारण पेट में फ्लूड जमा होने का संकेत हो सकता है. दरअसल, सिरोसिस में लिवर ठीक से काम नहीं करता है, जिससे पोर्टल हाइपरटेंशन होता है और पेट में फ्लूड जमा हो सकता है.
2/6

रात को बिस्तर पर जाने के बाद भी ज्यादा थकान, कमजोरी या सुस्ती महसूस होती है तो यह सामान्य नहीं है. जब लिवर शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में असमर्थ हो जाता है तो थकान ज्यादा महसूस होती है. यह भी लिवर सिरोसिस का लक्षण है.
3/6

अगर आपकी स्किन पर पीलापन बढ़ रहा है. नाखून भी पीले नजर आ रहे हैं और आंखों का सफेद हिस्सा पीला दिखने लगा है तो समझ जाएं कि लिवर सिरोसिस का खतरा बढ़ रहा है. जब सिरोसिस में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ जाता है तो पीलिया हो जाता है.
4/6

बिस्तर पर लेटने के बाद सांस लेने में दिक्कत या भारीपन महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. दरअसल, पेट में फ्लूड जमा होने (एसाइटिस) या फेफड़ों में दबाव (हैपेटोपल्मोनरी सिंड्रोम) के कारण ऐसा हो सकता है.
5/6

रात के वक्त उल्टी में खून आना या मल का रंग काला होना भी लिवर सिरोसिस का लक्षण है. दरअसल, सिरोसिस में पोर्टल हाइपरटेंशन के कारण एसोफेगल वैरिसेस (नसों का फूलना) हो सकता है, जो फटने पर ब्लीडिंग का कारण बनता है. यह बेहद खतरनाक स्थिति होती है.
6/6

रात में सोते वक्त बेचैनी या भ्रम की कंडीशन बन रही है या नींद नहीं आ रही (हैपेटिक एन्सेफैलोपैथी के लक्षण) है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. बता दें कि लिवर के खराब होने से अमोनिया जैसे विषाक्त पदार्थ दिमाग को प्रभावित करते हैं.
Published at : 15 Jun 2025 10:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हरियाणा
इंडिया
मूवी रिव्यू

























