हाथों पर दिखें ये पांच लक्षण तो समझ जाएं लिवर हो गया फैटी, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास
लिवर की हालत बिगड़ने पर हाथों और बांहों में खुजली महसूस होती है. कई बार पीलिया जैसे लक्षण भी नजर आते हैं, जो लिवर सिरोसिस की निशानी होते हैं.
शरीर के अंदरूनी हिस्सों के अलावा फैटी लिवर के लक्षण बाहरी स्किन पर भी नजर आने लगते हैं. ये लक्षण हाथों और हथेलियों पर दिखाई दे सकते हैं.
डॉक्टर बताते हैं कि हाथों पर फैटी लिवर के लक्षण नजर आना मेटाबॉलिक, हार्मोनल और इंफ्लेमैट्री बदलावों के प्रति आपके शरीर की प्रतिक्रिया होती है.
लिवर सिरोसिस के कारण हार्मोनल डिसबैलेंस होता है, जिससे हार्मोन की मेटाबॉलिसिंग का काम करने में लिवर को दिक्कत होती है. इसके चलते हाथों और शरीर के अन्य हिस्सों में चकत्ते पड़ जाते हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, अगर आपके हाथों और बांहों पर अचानक ग्रे और काले चकत्ते नजर आते हैं तो आपको तुरंत जांच कराना चाहिए. दरअसल, लिवर में डैमेज होने पर ब्लड सेल्स में लीकेज हो सकती है. इससे स्किन के रंग में बदलाव हो सकता है.
हथेलियों का लाल होने भी फैटी लिवर का लक्षण होता है. इस कंडीशन को पामर एरिथेमा के नाम से जाना जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पामर एरिथेमा में आमतौर पर खुजली या दर्द नहीं होता है, लेकिन छूने पर स्किन गरम महसूस होती है.
लिवर में दिक्कत होने पर स्किन पर स्पाइडर वेन्स नजर आने लगती हैं, जिन्हें टेलैंजिएक्टेसिया भी कहते हैं. ये वेन्स खासतौर पर हाथों और बांहों पर नजर आती हैं.
अगर आपके लिवर की हालत ज्यादा खराब हो चुकी है तो आपकी उंगलियों के सिरे गोल हो जाते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, आमतौर पर ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल कम होने पर यह दिक्कत होने लगती है. यह सिरोसिस या लिवर फाइब्रोसिस का सीधा सिग्नल होता है.