Happy Promise Day 2024: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को दे ये खास गिफ्ट, स्पेशल बन जाएगा वैलेंटाइन वीक
एबीपी लाइव | 10 Feb 2024 03:05 PM (IST)
1
आप अपनी तस्वीरों को मग पर प्रिंट करवा सकते हैं. यह आपके साथी को पास में होने का अहसास दिलाएगा.
2
आप प्रॉमिस डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को ये फोटो फ्रेम का खास तोहफा दे सकते हैं. इस फ्रेम में Happy Promise Day के साथ ही बढ़िया टेक्स्ट लिखा होता है.
3
कस्टमाइज्ड ब्रेसलेट्स भी प्रमिस डे पर एक अच्छा गिफ्ट हो सकते है. आप इस ब्रेसलेट्स में अपना नाम भी लिखा सकते हैं या अपने साथी का.
4
लॉक एंड की का पेंडेंट चेन प्रमिस डे के लिए बेस्ट है. इन्हें उन लोगों को दिया जाता है जिनसे आप प्यार करते हैं. आप अपने पास लॉक पेंडेंट रख सकते हैं और अपने पार्टनर को की पेंडेंट दें सकते हैं.