New Year 2025 Rangoli Designs: नए साल का रंगोली से करें वेलकम, घर आंगन में बनाएं ये 7 ट्रेंडी रंगोली डिजाइन
राउंड शेप रंगोली : ऑरेंज कलर के रंगोली रंग से फूल की डिजाइन बनाकर पत्तियों से राउंड शेप दें. बीच में एक सर्किल बनाकर 2025 लिखकर घर के आंगन या ऑफिस में ऐसी रंगोली बनाएं.
मोर रंगोली डिजाइन : घर या ऑफिस के बरामदे में इस तरह की मोर शेप की रंगोली भी बहुत खूबसूरत लगती है. आप मल्टी कलर यूज करके एक मोर का पोर्ट्रेट बनाएं, बीच में एक सर्किल बनाकर आजू-बाजू पत्तियों की डिजाइन दें और बीच में हैप्पी न्यू ईयर लिखें.
वेलकम 2025 रंगोली : बच्चों को खुश करने के लिए आप एक छोटे से खरगोश का पोट्रेट बनाकर भी रंगोली बना सकते हैं, जिसने अपने हाथों में एक हार्ट पकड़ा हुआ है और वेलकम 2024 बीच में लिखा है आप 24 की जगह बस इसमें 25 कर दीजिए.
कृष्ण बांसुरी डिजाइन रंगोली : नए साल की शुरुआत ही भगवान श्री कृष्ण से हो तो पूरा साल अच्छा ही जाएगा. ऐसे में न्यू ईयर के मौके पर आप श्री कृष्ण की प्रिय बांसुरी और मोर पंख बनाकर ऐसी खूबसूरत रंगोली भी घर या ऑफिस में बना सकते हैं.
टेडी बियर रंगोली डिजाइन : घर के आंगन में बच्चों के लिए आप इस तरीके से गुलाबी रंग का एक टेडी बियर बना सकते हैं, जिसने अपने हाथ में एक हैप्पी न्यू ईयर का बोर्ड पकड़ा हुआ है.