इन आसान टिप्स से गमले में उगाएं कड़ी पत्ता, मिट्टी तैयार करें ऐसे
यह कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी मददगार है. इसमें कई पोषक तत्व जैसे कॉपर, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, फाइबर आदि पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं घर पर गमले में कड़ी पत्ता कैसे उगा सकते हैं.
सबसे पहले 6-8 इंच गहरा गमला लें और उसमें अच्छी मिट्टी और थोड़ा सा उर्वरक डालकर अच्छी तरह से मिला लें. फिर गमले में कड़ीपत्ते का बीज या पौधा रोप दें.
कड़ीपत्ता उगाने के लिए मिट्टी की उपयुक्त नमी बहुत जरूरी होती है. इसलिए गमले में भरी मिट्टी को हमें नियमित रूप से पानी देना चाहिए. लेकिन यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि मिट्टी में पानी की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए.
कड़ीपत्ता जैसे किसी भी पौधे के लिए पर्याप्त धूप बहुत जरूरी होती है. धूप से पौधों में फोटोसिंथेसिस क्रिया होती है जिससे वे पोषक तत्व बना पाते हैं और तेजी से विकास कर पाते हैं.
समय-समय पर इसकी शाखाओं की छंटाई करनी जरूरी होती ताकि पौधा सही ढंग से विकसित हो सके