Google Year in Search 2022: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई साउथ इंडियन फ़िल्में, टॉप पर 'ब्रह्मास्त्र' का बोलबाला
साल 2022 में जिन फिल्मों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया उनमें साउथ इंडस्ट्री की कम बजट में बनी फिल्में शामिल हैं. हालांकि शीर्ष स्थान पर बॉलीवुड की ब्रह्मास्त्र बनी रही. जिन 10 फिल्मों को भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया उनमें से पांच फिल्में साउथ इंडस्ट्री की हैं जबकि 4 फिल्में बॉलीवुड और एक हॉलीवुड की है. गूगल ने सर्च 2022 का खुलासा किया जिसमें ब्रह्मास्त्र को साल 2022 में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया. इसमें रणवीर और आलिया ने मुख्य किरदार निभाया है.
दूसरे नंबर पर जिस फिल्म को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया वह है कीजिए चैप्टर 2. इस फिल्म में सुपरस्टार यश का मुख्य किरदार था. फिल्म में यश रॉकी का रोल करते हैं जो कोलार गोल्ड फील्ड्स पर अपना कब्जा कर लेता है.
तीसरे नंबर पर जिस फिल्म को लोगों ने सबसे ज्यादा गूगल किया वह है 'द कश्मीर फाइल्स'. यह फिल्म अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित है जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर ने मुख्य रोल किया है.
चौथे और पांचवे नंबर पर साउथ इंडस्ट्री की फ़िल्में रही. इसमें आरआरआर और कांतारा शामिल है. आरआरआर में रामचरण और एन टी रामा राव जूनियर का मुख्य किरदार है.
छठे नंबर पर पुष्पा-द राइज और फिर विक्रम और आठवें स्थान पर लाल सिंह चड्ढा को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया. पुष्पा फिल्म का एक डायलॉग जो लोगों के सर पर आज भी चढ़ा हुआ है वह है पुष्पा झुकेगा नहीं.
नवें स्थान पर दृश्यम 2, जो कि कुछ समय ही पहले रिलीज हुई है उसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया जबकि दसवें स्थान पर हॉलीवुड की फिल्म थोर लव एंड थंडर को लोगों ने गूगल किया. भले ही साउथ इंडस्ट्री की पांच फिल्में इस बार सबसे ज्यादा सर्च की गई हो लेकिन, बह्रमास्त्र के शीर्ष पर होने से ये बात साबित हो गई है कि आज भी लोग बॉलीवुड को पसंद करते हैं.