इस दिवाली घर को दें यूनिक लुक, सजाएं वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट शोपीस से
वुडन आर्ट ऐंड क्राफ्ट शोपीस आजकल बहुत फैशन में है लोग अपने घरों को यूनिक लुक देनें के लिए वुडन आर्ट ऐंड क्राफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे कम बजट में भी आप अपने घर को अच्छे से सजा सकते है.
वुडन फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट चीजों से घर के इंटीरियर को बिल्कुल नया लुक दे सकती हैं. खासकर ड्राइंग रूम में इन चीजों का इस्तेमाल करके एक खूबसूरत और कलात्मक लुक बनाया जा सकता है.
लकड़ी की बनी पेंटिंगें और मूर्तियां - ये घर की दीवारों को सजाने के बाद बहुत ही सुंदर लगता है.इनमें तरह-तरह की थीम वाली पेंटिंगें और मूर्तियां मिलती हैं
वुडन फोटो फ्रेम्स-वुडन फोटो फ्रेम्स घर के ड्राइंग रूम को सजाने का एक सस्ता और आसान तरीका है. इन फ्रेम्स को विभिन्न आकारों और डिज़ाइनों में पाया जा सकता है. चाहे वर्गाकार, आयताकार या फिर अन्य किसी भी आकृति के, इन फ्रेम्स में अपनी पसंद की तस्वीरें लगाकर घर की दीवारों को सजाया जा सकता है. ये फ्रेम्स कम खर्च में घर को आकर्षक बनाते हैं और ड्राइंग रूम को एक नया लुक दे सकते हैं.
कैंडल स्टैंड और लैंप शेड को रोशनदान के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये रूम को खूबसूरत और लाइटिंग का काम करते हैं.