एक्सप्लोरर
Salad Boats Recipe: हरी सब्जियां और फल से बना रेसिपी आप किसी भी पार्टी में कर सकते हैं शामिल, बनाना है आसान
सलाद बोट्स रेसिपी एक बेहद शानदार रेसिपी है. जिसे आप किसी भी फेस्टिवल पर आजमा सकते हैं.
सलाद बोट रेसिपी
1/4

यह फल और हरी सब्जियों से बनता है इसलिए यह सेहत और पेट दोनों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. इसमें ककड़ी, अनानास, हरे अंगूर, काले अंगूर, हंग कार्ड, शहद और मकई मिले हुए होते हैं. यह सलाद रेसिपी किसी भी पार्टी या फेस्टिवल में बना सकते हैं. हंग कार्ड के साथ शहद का खट्टा-मीठा स्वाद इस रेसिपी में चार चांद लगा देता है. फल और सब्जियों के इस फ्यूज़न रेसिपी में बेहद शानदार है. किटी पार्टी, बुफे और पिकनिक सभी में आप इसे रेसिपी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2/4

इस सलाद रेसिपी को बनाने के लिए दो खीरे लें और उन्हें धो लें. लंबाई में आधा काटें और चम्मच की सहायता से गूदा निकाल लें.
3/4

सभी लाल शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च, हरी शिमला मिर्च और अनानास को छोटे क्यूब्स में काट कर एक बाउल में डालें. अब सब्जियों के प्याले में अनार के दाने, हरे और काले अंगूर और कॉर्न एक साथ डालें. इन सबको एक साथ मिला लें.
4/4

एक छोटे कटोरे में, हंग कर्ड को नमक, काली मिर्च पाउडर और शहद के साथ डालें. इसे ठीक से मिला लें. अब इस मिश्रण को कटी हुई सब्जियों और फलों के ऊपर डालें. इसे अच्छी तरह मिलाएं और सुनिश्चित करें कि सभी सामग्री समान रूप से हंग कर्ड मिश्रण के साथ लेपित हों.
Published at : 20 May 2023 07:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड


























