Mango Margarita Recipe: गर्मी में जरूर एक बार ट्राई करें आम से बना मार्गरिटा, मन हो जाएगा खुश
ABP Live | 28 Jul 2023 08:36 AM (IST)
1
मैंगो मार्गरिटा एक ताज़ा पेय रेसिपी है.
2
जिसे आप पार्टियों और गेट-टूगेदर के लिए बना सकते हैं.
3
एक जार में, कटे हुए आम को रख दें
4
आम का रस, टकीला, नींबू का रस, संतरे का रस और चीनी की चाशनी को मुलायम होने तक मिलाएं.
5
एक चौथाई गिलास को बर्फ से भरें और तैयार मार्गरिटा डालें. गिलास के किनारों पर नमक लगाएं.
6
नींबू के स्लाइस और पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें.
7
ये रेसिपी आप बरसात में भी पिएंगे तो आपके शरीर के लिए काफी ज्यादा अच्छा है